Uttar Pradesh Ration news: होली से पहले अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत, निशुल्क मिलेगा राशन
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 15 मार्च से सरकारी खाद्यान्न का वितरण होगा।
Uttar Pradesh Ration news In Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है। बता दें कि होली से पहले प्रदेश सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। इस दौरान प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं , 14 किग्रा चावल और 7 किग्रा बाजरा निःशुल्क देने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2024 के अंत्योदय कार्डधारकों को सापेक्ष तीन किग्रा चीनी प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से दी जाएगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि होली से पहले सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी देखी जा रही है।
वहीं इसको लेकर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 15 मार्च से सरकारी खाद्यान्न का वितरण होगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर इसका वितर्ण किया जाएगा। इस दौरान अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 18 रुपये प्रति कार्ड किलो के हिसाब से तीन किलो चीनी दी जाएगी।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च से इसके वितरण का कार्य क्षेत्र में किया जाएगा। वहीं 29 मार्च तक सरकारी खाद्यान्न का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान कार्डधारकों को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से इस राशन का वितरण किया जाएगा। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
(For more news apart from New rates of petrol and diesel released News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)