Uttar Pradesh News: महोबा में खनन के दौरान गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा, चार मजदूरों की मौत
मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को खनन कर रहे मजदूरों के ऊपर पहाड़ी का एक हिस्सा गिर गया, जिससे उसमें दब कर चार श्रमिकों की मौत हो गयी। महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सत्यम ने मीडिया को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कबरई में खनन के दौरान एक पहाड़ गिर जाने से चार मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
एएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेमचंद्र कुशवाहा (19), रामफूल (32), राममिलन कुशवाहा (35) और कुलदीप रैकवार (20) के रूप में हुई है। घायल को उपचार के लिए महोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इसके पहले कबरई के थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप ने बताया था, ‘‘महोबा में एक पहाड़ी पर खनन कर रहे दो मजदूरों पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिरने से मौत हो गई।’’
(For more news apart from Four workers died after being buried under a part of a hill in Mahoba UP News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)