VIDEO: नोएडा में काली थार ने मचाया आतंक, लापरवाही से ड्राइव करते हुए कई वाहनों को मारी टक्कर, फिर...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि पुलिस ने भाग रहे ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Black Thar hits several vehicles in Noida VIDEO News In Hindi

Black Thar hits several vehicles in Noida VIDEO News In Hindi: नोएडा के सेक्टर 16 में एक कार मार्केट में एक थार चालक को लापरवाही से ड्राइव करते और वहां खड़ी कई वाहनों को टक्कर मारकर भागते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल  वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक काली थार का चालक लापरवाही से ड्राइव करते हुए विपरीत दिशा में आता है और एक वैगन आर कार समेत कई बाइको को टक्कर मारते हुए भागता जाता है। थार की चपेट में कई वाहन आते दिख रहे हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि पुलिस ने भाग रहे ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है।

फुटेज में काले रंग की थार एसयूवी को संकरी सड़क पर गलत साइड से तेज गति से दौड़ते हुए दिखाया गया है। जैसे ही यह आगे बढ़ती है, वाहन खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार देता है, जबकि आसपास खड़े लोग एसयूवी के रास्ते से दूर भागते हुए देखे जा सकते हैं।

For More News Apart From Black Thar hits several vehicles in Noida VIDEO News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)