मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल संग देखी 'द केरल स्टोरी
एक बयान के मुताबिक लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी,..
Chief Minister Adityanath watched 'The Kerala Story' with the cabinet
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ़िल्म 'द केरल स्टोरी' देखी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। एक बयान के मुताबिक लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी, फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलायें, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।