UP: संभल के चंदौसी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, दो घंटे यातायात बाधित रहा
हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं ।
संभल (उप्र) : जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा लेकिन बाद में आवागमन सामान्य हो गया। मिली जानकारी मुताबिक इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है ।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 का है। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे बिहार के चंदसारी जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना की जानकारी होते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य किया .हादसे के कारण चंदौसी रेलवे स्टेशन पर लगभग दो घंटे ट्रैक बाधित रहा । इन डिब्बों में ऑटोमोबाइल से संबंधित सामान है ।
डिब्बों को पटरी से हटाने के बाद अब यातायात सामान्य हो गया है। मामले की जांच की जाएगी । हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं ।