UP Crime : बलिया में व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाकर किन्नर के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

आरोपी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 17 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

photo

बलिया (उप्र) : बलिया जिले एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक किन्नर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म  एवं 4.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि असम राज्य के धेमाजी जिले का निवासी 24 वर्षीय पीड़ित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक ‘‘बैंड पार्टी’’ में काम करता है। उन्होंने बताया कि किन्नर की तहरीर पर रसड़ा कोतवाली में प्रधानपुर निवासी निखिल यादव (30) के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 17 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि निखिल यादव ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया।.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया।