Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ के पहले दिन करीब 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दी जानकारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

कई राज्यों से महाकुंभ में पहुंची भारी भीड़ ने संगम में डुबकी लगाई

1.65 crore devotees took a dip in Sangam on Mahakumbh news in hindi

Mahakumbh 2025 News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ मेले के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता के महापर्व 'महाकुंभ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के पावन अवसर पर संगम में स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।

मानवता के महापर्व 'महाकुंभ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के पावन अवसर पर संगम में स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। आज प्रथम स्नान पर्व पर 1.65 करोड़ सनातन धर्मावलंबियों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाले महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, @Uppolice, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवादूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवकों एवं मीडिया जगत के मित्रों सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों का बहुत-बहुत आभार! पुण्य फल मिले, महाकुंभ चलता रहे।  

गौर हो कि महाकुंभ के पहले दिन संगम सहित प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों से भारी भीड़ देखी गई

(For more news apart from 1.65 crore devotees took a dip in Sangam on Mahakumbh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)