Uttar Pradesh News: अयोध्या में झूलन उत्सव, सोने और चांदी से तैयार इस झूले में झूलेंगे रामलला
आज देर शाम भगवान श्री रामलला तीनों भाइयों के साथ इस पर विराजमान होंगे
Uttar Pradesh News In Hindi: अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए जहां लाखों भक्त पहुंचकर भगवान के रोज दर्शन करते हैं। वही अयोध्या में इस बार राम लला को 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने से बना झूला उपहार में मिला है। बता दें कि रामलाल इस झूले में विराजमान होकर झूला झूलेंगे। वहीं इस झूले की कीमत दो करोड़ बताई जा रही है।
सामने जानकारी के मुताबिक अयोध्या में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है और 19 अगस्त तक चलने वाले इस उत्सव में वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने चांदी का झूला तैयार किया। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मंगलवार को पौराणिक स्थल रामलला सदन में श्रीराम समेत चारों भाई झूले पर विराजमान होंगे। इस शुभ अवसर पर गुजरात में तैयार हुए मुकुट को भी अयोध्या लाया जाएगा।
बता दें कि जब से राम मंदिर तैयार हुआ है और इसकी प्राण प्रतिष्ठा हुई है। तब से अमेरिका समेत कई देशों के भक्त रामलला के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। अयोध्या में अब तक लाखों श्रद्धालु पहुंचकर राम लाल के दर्शन कर चुके हैं।
ऐसी में झूलन उत्सव के मौके पर रामलाल इस चांदी के झूले में झूलेंगे। वहीं इस चांदी के झूले की र्चाएं अब सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर हो रही है। वहीं इसकी तस्वीर भी सामने आई है जिसके दर्शन कर लोग भगवान की आराधना कर रहे है।
(For More News Apart From Jhulan Utsav in Ayodhya, Ram Lalla will swing in this swing made of gold and silver News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)