उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में किसान की हत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

तितावी थाना प्रभारी नेमचंद ने बताया कि समरपाल कल अपने खेत पर गये थे और शाम तक घर नहीं लौटा।

Image used for representational purposes only

मुजफ्फरनगर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात बृहस्पतिवार रात तितावी थाना क्षेत्र के नूनाखेड़ी गांव की है। मृतक की पहचान समरपाल (45) के रूप में हुई है।

तितावी थाना प्रभारी नेमचंद ने बताया कि समरपाल कल अपने खेत पर गये थे और शाम तक घर नहीं लौटा। देर रात उनका शव ट्यूबवेल के पास मिला। उन्होंने बताया कि शरीर पर गोली लगने से घाव के निशान मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है .