बागपत के मकानों में आई दरार; जिलाधिकारी ने कहा, पानी के रिसाव के कारण हुआ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो।

Cracks in the houses of Baghpat; District Magistrate said, happened due to water leakage

बागपत (उत्तर प्रदेश) : शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के मामले में प्रशासन द्वारा करायी गयी जांच में सामने आया है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है।

शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार आने के मामले में जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पानी की पाइप लाइन से पानी रिसाव के कारण मकानों में दरारें आई हैं। कुछ लोगों ने नगर पालिका को सूचित किए बगैर पाइपलाइन से निजी कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हीं में से किसी में पानी रिसाव हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो।

उन्होंने बताया कि पानी के रिसाव के कारण इलाके के पांच-छह मकानों में दरारे आई हैं। फिलहाल, पानी के रिसाव को बंद करा दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आ गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा दरार आने वाले मकानों का निरीक्षण कर राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए गये थे।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने बताया कि ठाकुरद्वारा मोहल्ले के सभी मकानों में जाकर उनकी स्थिति की समीक्षा की गई और परिवार के लोगों से बातचीत की गई।

एडीएम ने बताया कि वहां की पूरी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर का कहना है जिनके मकानों में दरारें आईं हैं, उनको नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।