Parag Milk News: अमूल के बाद पराग दूध भी हुआ महंगा, अब एक लीटर दूध के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत
पराग गोल्ड आधा लीटर की कीमत 33 रुपये से बढ़कर 34 रुपये हो गई है।
Parag Milk News In Hindi: महंगाई का असर अब खाने-पीने की चीजों पर भी देखने को मिल रहा है। अमूल के बाद पराग मिल्क ने भी अपनी कीमतों में बदलाव किया है। अब एक लीटर पाउडर वाले दूध के लिए आपको 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यह बदलाव दोनों वेरिएंट पैक में किया गया है। अब बाजार में पराग टोन्ड दूध 54 रुपये की जगह 56 रुपये में मिलेगा। जबकि पराग गोल्ड 1 लीटर की कीमत 66 रुपये से बढ़कर 68 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें: Chandigarh Parking Rate List News: चंडीगढ़ में नई पार्किंग दरें लागू, निजी कंपनी को दिया जाएगा टेंडर
पराग डेयरी के जीएम विकास बालियान ने बताया कि पराग बाजारों में उपलब्ध 1 लीटर दूध के दोनों पैक की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा आधा लीटर पैक पर भी 5 रुपये का इजाफा किया गया है। पराग गोल्ड आधा लीटर की कीमत 33 रुपये से बढ़कर 34 रुपये हो गई है। इसके अलावा आधा लीटर पराग स्टैंडर्ड की कीमत अब 30 रुपये की जगह 31 रुपये है। साथ ही आधा लीटर दूध की कीमत 27 रुपये की जगह 28 रुपये हो गयी है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी, जाने अपने शहर के दाम
पराग डेयरी के महाप्रबंधक ने बताया कि 2 जून को अमूल और अन्य दूध उत्पादक कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी थीं। गर्मी के कारण दूध का उत्पादन भी कम हो रहा है। पराग रोजाना करीब 33 हजार लीटर दूध की सप्लाई कर रहा है। किसानों ने दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं, जिसके चलते कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं।
(For more news apart from After Amul, Parag milk also became expensive news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)