UP : ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, महिला की मौत
घटना में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया ...
Truck hits motorcycle, woman dies
इटावा (उप्र) : इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे 28 वर्ष की एक महिला की मौत हो गयी। फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के प्रभारी सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि हादसा शुक्रवार देर शाम सुंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज पर हुआ।.
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक की पीछे की सीट पर बैठी भरथना थानाक्षेत्र निवासी शिवानी (28) सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। उन्होंने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।