Ghaziabad School Bus Fire: गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग, बच्चों में मची चीख-पुकार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे बस में कम से कम 15 स्कूली बच्चे सवार थे।

UP Ghaziabad School Bus Fire Braking News In Hindi

UP Ghaziabad School Bus Fire Braking News In Hindi: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज (14 नवंबर) बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस में आग लग गई। जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे बस में कम से कम 15 स्कूली बच्चे सवार थे। बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. 

जानकारी के अनुसार जब बस में आग लगी तो बच्चों में चीख-पुकार मची, जिससे आस-पास के लोग दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला. लोगों ने बचाव टीम को इसकी सुचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। (UP Ghaziabad School Bus Fire Braking News In Hindi)

बस में आग कौशांबी थाना क्षेत्र के पास लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार फायर स्टेशन वैशाली जिला गाजियाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि श्री श्री रेजीडेंसी कौशांबी थाने के पीछे एक स्कूल बस में आग लग गई है। सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, फायर स्टेशन वैशाली अपनी टीम और 02 फायर टैंकरों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हुए। 

कुछ ही देर में अग्निशमन सेवा इकाई ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग लगने के समय बस में 15 से 16 बच्चे सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग को पूरी तरह से बुझाने के बाद अग्निशमन सेवा इकाई मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेशानुसार फायर स्टेशन वैशाली के लिए रवाना हो गई।(UP Ghaziabad School Bus Fire Braking News In Hindi)

(For more news apart from UP Ghaziabad School Bus Fire Braking News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)