उत्तर प्रदेश : अचानक खाई में गिरी बस, बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

करीब 21 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

Uttar Pradesh: Suddenly the bus fell into the ditch, six passengers including children died

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) : जिले में नगला खंगर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘लुधियाना से रायबरेली जा रही बस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय पुलिस की एक टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पहुंची।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘छह लोगों की इस हादसे में मौत हुई है जिसमें एक महिला और 15 माह का बच्चा भी शामिल है। करीब 21 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।