Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को ही मां बनना चाहती हैं कई गर्भवती महिलाएं, अस्पतालों में उमड़ी भीड़
इंदौर में कई गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सकों के सामने इस तारीख को प्रसूति कराए जाने की इच्छा जताई है।
Ayodhya Ram Mandir News In Hindi: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जो कि इतिहास में दर्ज होगा। लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. समय जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर पर है. वहीं इस बीच कई गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को ही मां बनना चाहती हैं.
इंदौर में कई गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सकों के सामने इस तारीख को प्रसूति कराए जाने की इच्छा जताई है। शासकीय पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने सोमवार को बताया,‘‘हमारे अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने वाली करीब 60 गर्भवती महिलाओं ने हमसे अनुरोध किया है कि उनकी प्रसूति 22 जनवरी को कराई जाए ताकि उनका मातृत्व राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ संयोग से जुड़ सके। इस विशेष अवसर को लेकर ये महिलाएं और उनके परिवार के लोग खासे उत्साहित हैं।’’
उन्होंने बताया कि ये वे महिलाएं हैं जिनकी गर्भावस्था की अवधि 22 जनवरी के आस-पास पूरी होने वाली है। राजगीर ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों के लिए जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और इसे ध्यान में रखकर ही इन गर्भवती महिलाओं की प्रसूति का फैसला किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Canada News: देश में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या कम करने पर विचार कर रहा है कानाडा; भारतीयों पर पड़ेगा असर
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
जल्द ही मां बनने जा रही बबली (30) ने कहा,‘‘चिकित्सकों ने मुझे प्रसूति के लिए 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की संभावित तारीख दी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं अपने बच्चे को 22 जनवरी को जन्म दूं क्योंकि इस तारीख को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है।’’
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. लगभर सारी तैयारियां भी हो चुकी है. . बताया जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का है, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. बता दें कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगी।
(For more news apart from Ayodhya Ram Mandir News In Hindi:, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)