CM Yogi News: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गुरू गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की पवित्र खिचड़ी

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए उमड़े हैं।

Chief Minister Adityanath offered the sacred pot of faith to Guru Gorakhnath.

CM Yogi News: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भोर में चार बजे गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई और लोकमंगल की कामना की। गोरक्षपीठाधीश्वर के बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की।

इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह के कपाट आमजन के लिए खोल दिये गये। गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए उमड़े हैं।

मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ की परंपरा के अनुसार जमीन पर बैठ कर गुरु गोरखनाथ को प्रणाम किया। फिर उन्होंने विधिविधान से पूजन कर गोरक्षपीठ की ओर से श्रीनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सुख समृद्धि एवं आरोग्य की कामना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री द्वारा बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी भोग अर्पित करने के बाद कतारबद्ध होकर श्रद्धा की खिचड़ी अर्पित करनी शुरू की।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत को लेकर मंदिर तथा जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।

(For More News Apart from Uttar Pradesh CM Yogi, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)