Prayagraj Accident News: प्रयागराज में बड़ा हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में टक्कर, 10 की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ।

Prayagraj Accident 10 died News In Hindi

Prayagraj Accident 10 died News In Hindi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे।

इस दुर्घटना में संगम स्नान कर वाराणसी जा रही बस में सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी हैं।

(For more news apart from Prayagraj Accident 10 died News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)