Sitapur News: सीतापुर में शारदा नदी में लोगों से भरी नाव पलटी, चार लोगों की डूबने से मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

सीतापुर के रतनगंज गांव निवासी दिनेश गुप्ता की मौत हो गई है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होना था।

A boat full of people capsized in Sharda river in Sitapur,4 dead news in hindi

A boat full of people capsized in Sharda river in Sitapur,4 dead news in hindi: यूपी के सीतापुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टाबर थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 7 लोग बच गये। लापता व्यक्ति की जान बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

बताया गया कि सीतापुर के रतनगंज गांव निवासी दिनेश गुप्ता की मौत हो गई है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होना था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य और रिश्तेदार दो नावों में सवार होकर शारदा नदी पार कर रहे थे। दिनेश गुप्ता के शव को नाव में रखा गया। कुछ परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे। कुछ रिश्तेदार दूसरी नाव पर सवार थे। बताया गया कि जैसे ही नाव शारदा नदी के बीच में पहुंची तो अचानक पलट गई।

(For more news apart From  A boat full of people capsized in Sharda river in Sitapur,4 dead news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)