Uttar Pradesh News: गर्भवती पत्नी की अस्थियां बीन रहे पति को मिली ऐसी चीज, पैरों तले खिसकी जमीन
चिता की राख में महिला के पति को कुछ ऐसा नजर आया, जिसे देखकर वह हैरान रह गया।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. तुरंत उसका ऑपरेशन किया गया लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टरों ने महिला के परिवार को बताया कि वो महिला को नहीं बचा सके। वहीं उसके साथ बच्चा भी मर गया.
यह बात सुनने के बाद परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। अस्पताल में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे महिला का शव घर ले गए। उनका अंतिम संस्कार किया गया और बाद में चिता की राख में महिला के पति को कुछ ऐसा नजर आया, जिसे देखकर वह हैरान रह गया। दरहसल, चिता की राख में महिला के पति ने सर्जिकल ब्लेड देखा.
बता दे कि मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव रठौरा खुर्द का है। यहां रहने वाले संदीप की पत्नी नवनीत कौर को डिलीवरी के लिए मेरठ के मवाना कस्बे के जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सर्जरी के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया. जब चिता जल गई तो परिवार के लोग उसकी राख लेने आए। तभी मृतिका के पति की नजर वहां सर्जिकल ब्लेड पर पड़ी. यह देख वो हैरान रह गया और ब्लेड उठाकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गया।
आरोप है कि महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में सर्जिकल ब्लेड रह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इसका वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना सामने आने के बाद मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. साथ ही इसके लिए एक जांच कमेटी भी गठित की गई है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि डॉक्टर इतनी लापरवाही करेंगे लेकिन अब उन्होंने जांच की मांग की है. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(For More News Apart fromdeath of a pregnant woman Uttar Pradesh News in hindi surgical blade found, Stay Tuned To Rozana Spokesman)