Uttar Pradesh News: नाबालिग से रेप के आरोप में BJP विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल सुनाई और साथ ही10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

BJP MLA Ramdular Gond gets 25 years in jail for raping a minor News In Hindi

Uttar Pradesh BJP MLA Ramdular Gond rape case News In Hindi: : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड को किशोरी से रेप करने के आरोप में कोर्ट ने 25 साल की जेल की सजा सुनाई है. बता दें कि इससे पहले मामले में 12 दिसंबर को सुनवाई हुई थी जिसमें  सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) एहसानुल्लाह खां की अदालत ने गोंड को रेप मामले में दोषी करार दिया था और 15 दिसंबर को सजा सुनाने की तारीख तय की थी. वहीं आज सुनवाई करते हुए एहसानुल्लाह खां की कोर्ट ने बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल सुनाई और साथ ही10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

2014  का है मामला : 

बता दें कि मामला नवंबर 2014  का है जब म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विधायक गोड़ की पत्नी ग्राम प्रधान चुनी गई थीं. चुनाव के कुछ समय बाद गोड़ पर एक नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप उसके परिवार द्वारा लगाया गया. नाबालिग के परिवार वालों ने म्योरपुर थाने में विधायक गोड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. तब से करीब 9 साल से विधायक गोड़ पर केस चल रहा था. जिसपर आज सजा सुना दी गई है. 

केस पर सुनवाई करते हुए बीते 12 दिसंबर को कोर्ट ने विधायक रामदुलार गोंड को रेप केस में दोषी करार दिया और उसे तुरंत जेल में डालने का आदेश दिया। 

नाबालिग के परिवार वालों को दी थी धमकी

पिड़िता के भाई ने बताया कि गोंड ने उन्हें कई बार धमकियां दी और उन्हें खरीदने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी लड़ाई लड़ी। गोंड  को सजा मिलने के बाद उसके भाई ने कहा कि आज हमें इंसाफ मिला है. आज मेरी बहन को न्याय मिला है.

बता दें कि  रामदुलार गोड़ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. वहीं अब उनकी विधायकी जानी तय है.