इंसानियत शर्मसार ! दादा ने अपनी नाबालिग पोती के साथ किया रेप, मासूम को 10 रुपए देकर बोला- मां को मत बताना
घटना गुलरिहा इलाके की है। वहीं, पीड़ित बच्ची मानसिक रुप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां बुजुर्ग दादा ने अपनी नाबालिग पोती के साथ रेप किया। बुजुर्ग ने अपनी नाबालिग पोती को 10 रुपय देकर उसके साथ दरिंदगी की और कहा कि मां को इस बारे में कुछ भी मत बताना।
बता दें कि बुजुर्ग को ऐसा करते हुए एक युवक ने देख लिया जिसके बाद युवक ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया। फिर क्या लोगों ने मिलकर बुजुर्ग दादा की खूब पिटाई की। बच्ची की मां ने पुलिस को इस बारे सबकुछ बताया जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां ने कहा है कि बुधवार को शाम के वक्त अपने घर के बाहर वह और उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी बकरी चरा रही थी. रास्ते में रिश्ते में बच्ची के बुजुर्ग दादा ने उन्हें रोक लिया.उनकी उम्र करीब 60 साल है।
बच्ची के मां के मुताबिक बच्ची के दादा ने उसे घर जाने को कहा और बच्ची को लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी लाने को कहा। मैं बेटी को लेकर घर आई और बेटी को कुल्हाड़ी लेकर वापस दादा के पास भेज दिया। पोती कुल्हाड़ी को लेकर दादा के पास पहुंची तो वह उसे पास बांसवारी की ओर ले गया। फिर गेहूं की खेत में ले जाकर पोती के साथ दुष्कर्म किया , बात को छुपाने के लिए उसने बच्ची को 10 रुपय दिए।
बच्ची के मां ने बताया एक स्कूली बच्चा पानी भरने पहुंचा तो उसने दादा को दुष्कर्म करते देख लिया और शोर मचाया। फिर सभी गांव वाले वहां पहुंचे और दादा की पिटाई की। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।