उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: टैंकर और ऑटो रिक्शा की टक्कर, नौ लोगों की मौत
हादसे में मारे गए तथा घायल हुए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
Horrific road accident in Uttar Pradesh( सांकेतिक फोटो)
फतेहपुर (उप्र) : फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार दोपहर चिल्ली मोड़ के पास दूध के टैंकर और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के घाटमपुर से 11 लोग एक ऑटो रिक्शा पर सवार होकर फतेहपुर जिले के जहानाबाद आ रहे थे। रास्ते में जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो रिक्शा सवार नौ लोगों की मौत हो गयी और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मारे गए तथा घायल हुए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।