उप्र: बलिया में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गत 11 मई को अपने साथ भगा ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्स किया.
बलिया (उत्तर प्रदेश) : बलिया जिले की रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को कथित रूप से बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके संग बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गत 11 मई को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार निवासी अब्दुल्ला उर्फ गुलाब मुहम्मद (30) बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था।
सीओ ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर सोमवार को आरोपी अब्दुल्ला के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 (अपहरण) व 366 (किसी महिला को उसकी इच्छा के विपरीत विवाह के लिए अपहृत करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अब्दुल्ला को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया।
सीओ ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी अब्दुल्ला के खिलाफ प्राथमिकी में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) व पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों को जोड़ा है।