उप्र: आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरा बच्चा, मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बच्चे को सेक्टर 71 के एक अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांकेतिक फोटो

नोएडा (उप्र) : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर 113 के सेक्टर 78 में पांच वर्षीय बच्चे की बहुमंजिला इमारत के आठवें तल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की हाइड पार्क सोसाइटी में सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर जब घटना हुई तब बच्चे के माता-पिता सो रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘ बच्चे के परिजन ने पुलिस को बताया कि कई बार बच्चा सबसे पहले उठ जाता था और घर में खेलता घूमता रहता था। आज बच्चा बालकनी में चला गया जहां कुछ पौधे लगे हुए हैं और ऊपर ग्रिल लगी हुई है और वहीं से बच्चा गिर गया।

बच्चे को सेक्टर 71 के एक अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियापुलिस ने बताया कि मामले में विधिक कर्रवाई  की जा रही है।