उत्तर प्रदेश : शराब के नशे में व्यक्ति ने डेढ़ माह के बच्चे को जमीन पर पटका, मौत
शराब पीने को लेकर रवि और उसकी पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होता था।
कौशांबी (उप्र) : जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने डेढ़ माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सैनी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि केसरिया गांव निवासी रवि मौर्य ने गांव की ही मुस्कान से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि शराब पीने को लेकर रवि और उसकी पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होता था।
15 दिन पहले हुए विवाद के बाद मुस्कान अपनी बुआ के घर चली गई थी। पत्नी के वापस ना आने पर रवि अपने डेढ़ माह के बेटे प्रियांश को जबरन अपने घर उठा लाया था। बीती रात शराब के नशे में घर पहुंचे रवि ने भूख से रो रहे मासूम बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रवि कमरा बंद कर फरार हो गया।
चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर घर पहुंची मुस्कान ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर मासूम के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
बच्चे की मां मुस्कान की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता रवि के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।