UP News: बदायू में बड़ी वारदात; व्यक्ति ने पत्नी और आठ माह की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था .
बदायूं (उप्र): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भुडेली में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी और आठ माह की बेटी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था .
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दातागंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी अजय यादव उर्फ अखिलेश यादव ने दो वर्ष पहले दिल्ली में बिहार की रहने वाली खुशबू नामक लड़की से प्रेम विवाह किया था लेकिन खुशबू उस समय नाबालिग थी। बालिग होने के बाद खुशबू उसके साथ गांव आ गई और दोनों साथ रहने लगे। अजय और खुशबू की आठ माह की बेटी सृष्टि भी थी।
उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार खुशबू मायके जाना चाहती थी और इसी को लेकर दंपति के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार रात भी खुशबू ने मायके जाने की जिद की इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई जिसके बाद अजय उर्फ़ अखिलेश खेत पर चला गया।
बुधवार सुबह लगभग छह बजे अखिलेश वापस घर आया और घर मे चारपाई पर सो रही पत्नी खुशबू (19) और आठ माह की बच्ची सृष्टि की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भुडेली में अखिलेश उर्फ अजय यादव ने अपनी पत्नी और आठ की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।