उत्तर प्रदेश : तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत
ऐसा मालूम पड़ता है कि बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था और गहरे पानी में उतरने के कारण वे डूब गए।
हरदोई (उत्तर प्रदेश): जिले के सांडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येन्द्र सिंह ने बताया, "सांडी थाना क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव रहने वाले शिवम (11) और अंकुल (11) तालाब में नहाने गए थे।’’ उन्होंने कहा, ऐसा मालूम पड़ता है कि बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था और गहरे पानी में उतरने के कारण वे डूब गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण तालाब का जलस्तर काफी बढ़ गया है इसी कारण दोनों किशोर उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि दोनों किशोरों के परिजनों की इच्छा के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।