शूटर दादी’ के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में भर्ती

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

12 सितंबर को बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Health of Prakashi Tomar, popularly known as 'Shooter Dadi' deteriorated: admitted to hospital.

नोएडा (उप्र): शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर शूटर दादी के अकांउट से बीती रात यह जानकारी दी गई। पोस्ट में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से उन्हें बेहतर उपचार दिलाने का अनुरोध किया गया है।

शूटर दादी का उपचार कर रहे मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुश ओहरी ने बताया कि उनकी हालात खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 12 सितंबर को बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शूटर दादी ने 60 साल की उम्र में पिस्तौल थामी थी और दिल्ली में निशानेबाजी के मुकाबले में एक उप महानिरीक्षक को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। शूटर दादी को लेकर ‘सांड़ की आंख' नाम से एक फिल्म भी बनी है। प्रकाशी तोमर की शादी जय सिंह से हुई थी और उनकी बेटी सीमा तोमर एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं. वहीं उनकी एक पोती रूबी, पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात हैं, जबकि उनकी दूसरी बेटी रेखा एक शूटर रह चुकी हैं. वह अपने परिवार के साथ जौहरी गांव में रहती हैं.