उप्र : नशे में हुडदंग मचाते हुए वीडियो Viral होने के बाद आरक्षी निलंबित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

तैनात पुलिस आरक्षी का नशे में हुडदंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर Viral होने के बाद उसे निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

UP: Constable suspended after video of drunken brawl goes viral

बलिया (उत्तर प्रदेश) : बलिया जिले के मनियर थाने में तैनात पुलिस आरक्षी का नशे में हुडदंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद उसे निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बांसडीह क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मनियर थाना में तैनात आरक्षी शैलेंद्र सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर आज सार्वजनिक हुआ है, जिसमें वह नशे में हुड़दंग मचाते हुए दिख रहे हैं।

तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मी वीडियो में अपनी जाति का उल्लेख करते हुए रोब भी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीं, बलिया पुलिस ने ट्वीट किया है कि पुलिस अधीक्षक आर. के. नैय्यर ने शुक्रवार को पुलिसकर्मी शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। जांच पुलिस उपाधीक्षक करेंगे।