UP Crime: मोटरसाइकिल सवार युवकों ने की छात्रा की गोली मारकर हत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

UP Crime: Motorcycle riding youths shot dead a girl student

जालौन (उप्र):  उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एट के कोटरा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सोमवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। एक हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि सोमवार को 21 साल की एक युवती परीक्षा में शामिल होने आयी थी, परीक्षा से निकलने के बाद लगभग साढे 11 बजे जैसे ही वह कोटरा चौराहे पर पहुंची कि पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवारों ने युवती पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने एक आरोपी राज अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, तथा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।