UP: लूटपाट के आरोप में PRD जवान सहित दो लोग गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।.
नोएडा (उप्र) : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने दो लोगों से लूटपाट करने के आरोप में प्रांतीय सुरक्षा दल (पीआरडी) के एक जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व कार में जा रहे दीपक और उनके साथी के साथ कार सवार हथियारबंद तीन लोगों ने लूटपाट की थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस घटना में शामिल दिनेश तथा सलीम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दिनेश पीआरडी का जवान है तथा इस घटना में शामिल पीआरडी का एक अन्य जवान संदीप फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार तथा 15 हजार रुपए बरामद हुए हैं आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।.