उप्र : अनियंत्रित कार ने महिला और उसके दो बेटों को कुचला, मौत
पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है...
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सांगीपुर थाना क्षेत्र में गोठवा ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार रात अनियंत्रित कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि गोठवा गांव निवासी मीनू (35) अपने दो बेटों-ऋतिक (5) और कार्तिक (3) के साथ सड़क के किनारे ईंट भट्ठे के पास बैठी थी, तभी एक तेज रफ्तार कार तीनों को कुचलती हुई पेड़ से जा टकराई।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीनों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सांगीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मीनू और कार्तिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋतिक को अमेठी के एक अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।