बलिया में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

photo

बलिया (उप्र) :  यूपी के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में सोमवार की रात इंद्रजीत यादव (32) ने अपना कमरा अंदर से बंद कर, छत में लगे कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। मंगलवार को तड़के परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कमरा नहीं खुलने परिजनों ने खिड़की से अंदर झांका तो इंद्रजीत फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उभांव के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डी के श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के चचेरे भाई बब्बन यादव के अनुसार, इंद्रजीत का गत 16 और 17 अक्टूबर की मध्य रात्रि में पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसकी पत्नी कमरे से बाहर सोने के लिए चली गई। इस बीच इंद्रजीत यादव ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।