Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट, जानिए कब मौसम होगा साफ
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है
Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार है। जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिखना भी शुरू हो गया हैं। बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस दौरान सुबह से ही तेज हवा के साथ मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश में कई जगहों पर धूप खिलने के बाद भी मौसम में ठंडक देखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मौसम विभाग की और से सोमवार से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। वहीं इस दौरान कई जगहों पर यलो अलर्ट को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि प्रदेश के करिब 20 से ज्यादा शहरों में आज मौसम के बदलने से ठंड का असर देखने को मिलेगा। वहीं कई जगहों पर लोगों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
बता दें कि बीते दिनों भी प्रदेश में जमकर बारिश हुई थी। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा। जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा। वहीं इस दौरान बारिश के साथ लोगों को आंधी और ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें लखनऊ, कानपुर नगर, अयोध्या, कन्नौज, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, गोंडा, रायबरेली सहित कई जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम का असर इसके अलावा मेरठ, मथुरा, शामली, में भी दिखेगा जहां बिजली की चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
गौर हो की आने वाले 4 से 5 दिनों के बाद एक बार फिर से मौसम के साफ होने का अनुमान है, ऐसे में लोगों को इन 4-5 दिनों में बारिश के साथ ठंड का सामना करना पड़ेगा।
(For more news apart from Uttar Pradesh Weather Update: Yellow alert of rain in Uttar Pradesh, know when the weather will be clear news in hindi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)