Lok Sabha Election 2024: 'रॉड नहीं तो वोट नहीं' का नारा देकर अमेठी के एक गांव में लोगों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान
वहीं आगे लिखा है, आजादी के बाद से खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर हैं, 'नेताओं शर्म करो'
Lok Sabha Election 2024: अमेठी जिले की गौरीगंज तहसील के एक गांव में सड़क न बनने से नाराज स्थानीय लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है.
लंबे समय तक वीवीआईपी जिला माने जाने वाले अमेठी के गौरीगंज तहसील के जामो विकास खंड के सरमे पुरवा के निवासियों ने गांव के बाहर एक बैनर लगाया है, जिसमें 'रॉड नहीं तो वोट नहीं' का नारा लिखा है. वहीं आगे लिखा है, आजादी के बाद से खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर हैं, 'नेताओं शर्म करो'
जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. सरमे पुरवा गांव के निवासी ओम प्रकाश ओझा ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पक्की सड़क न होने के कारण गांव तक पहुंचना बहुत मुश्किल है और बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है।
उन्होंने कहा, ''स्थिति यह है कि गांव के लोग अपने बच्चों की शादी कहीं और करने को मजबूर हैं.'' उन्होंने कहा कि गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है और जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने की योजना भी इस गांव तक नहीं पहुंची है.
यह गांव अमेठी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जो कई दशकों तक केंद्र की सत्ता पर राज करने वाले नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक गढ़ था और अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछले पांच साल से यहां से सांसद हैं।
गांव के एक अन्य निवासी राम अभिलाष ने कहा कि आजादी के बाद से गांव का विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपने प्रतिनिधियों से शिकायत करते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि लगातार उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने अब मन बना लिया है कि समस्याओं का समाधान होने तक आगामी लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा. संपर्क करने पर गौरीगंज के उपमंडल मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और वह मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''जांच के बाद समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.''
(For more news apart from People in a village in Amethi announced boycott of voting by raising the slogan 'No road, no vote' news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)