Uttar Pradesh News: बेटी ने की आत्महत्या तो मायके वालों ने उसके ससुराल में लगा दी आग, जिंदा जले सास-ससुर
पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और लोगों का बचाया पर इस बीच उसके सास और ससुर की आग में जडलने से मौत हे गई.
Uttar Pradesh News: यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने शादी के एक साल बाद ही अपेन ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद लड़की के मायकेवालों ने गुस्से में आकर उसके ससुराल में आग लगा दी जिससे उसके ससुर और सास की झुलसकर मृत्यु हो गई।
बता दें कि घटना प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अंशु केसरवानी की पत्नी अंशिका केसरवानी (27) ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और मौके पर मायके तथा ससुराल पक्ष के लोग मौजूद हैं।
सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे। मायके वाले अंशिका के शव को बाहर सड़क पर रखकर हंगामा कर रहे थे. मायके वालों का आरोप है कि अंशिका की हत्या कर शव लटका दिया गया। गुस्से में मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के घर में आग लगा दी। जिससे परिवार वाले घर के अंदर ही फंस गए . पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और लोगों का बचाया पर इस बीच उसके सास और ससुर की आग में जडलने से मौत हे गई.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को उस मकान से बाहर निकाला गया और दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग पर काबू पाने के बाद रात करीब तीन बजे जब मकान की तलाशी ली गई तो वहां दो शव मिले जिसमें एक शव लड़की के ससुर राजेंद्र केसरवानी (65) और दूसरा शव लड़की की सास शोभा देवी (62) का है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुट्ठीगंज थाने के प्रभारी सुनील बाजपेयी ने बताया कि मकान में आग लगने से झुलसे लोगों में मृतक राजेंद्र केसरवानी के छोटे भाई की पत्नी लवली केसरवानी और राजेंद्र केसरवानी की बेटी शिवानी केसरवानी शामिल हैं जिनका इलाज एसआरएन में चल रहा है। वहीं, अंशिका के पति अंशु केसरवानी को मामूली चोट आई है।
WhatsApp New Feature: खुशखबरी! WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए लेकर आया धांसू फीचर
जानकारी के अनुसार धूमनगंज में रहने वाले सरदारी लाल तकी बेटी अंशिका की शादी 23 फरवरी 20243 को मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अंशु केसरवानी से हुई थी. खबर है कि शादी के दिन अंशिका ने किसी बात पर नाराजगी जताई थी . वहीं आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. वहीं सोमवार देर रात उसने आत्महत्या कर ली.
(For more news apart from up news daughter committed suicide her parents set fire to her in-laws' house mother-in-law and father-in-law burnt alive, stay tuned to Rozana Spokesman)