अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका गया बम, वकील ने कहा- डराने के लिए किया धमाका
बम से किसी को चोट नहीं आई
प्रयागराज : अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज से एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. प्रयागराज के कटरा में तीन देशी बम फेंके गए। इसी गली में माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा रहते हैं। बम से किसी को चोट नहीं आई लेकिन वकील का कहना है कि धमाका उन्हें डराने के लिए किया गया। पुलिस इसे दो अन्य गिरोहों के बीच की लड़ाई बता रही है। उनका कहना है कि अतीक के वकील का इन धमाकों से कोई लेना-देना नहीं है.
कर्नलगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां रहने वाले हर्षित सोनकर का पैसे को लेकर रौनक, आकाश सिंह और छोटे से पैसों के लिए विवाद हो गया था. हर्षित बदला लेने के लिए हाथ में बम लेकर आकाश सिंह के घर पहुंचा। उसके बैग में बम भी रखा था। उसने आकाश के घर की महिला को धमकाया।
इसके बाद उसने तेजी से तीन बम गली में उड़ा दिए। इससे गली में धुआं भर गया। लोग डर के मारे अपने घरों में दुबके रहे। इसके बाद घटना की सूचना कर्नलगंज थाने को दी गई। तत्काल इंस्पेक्टर कर्नलगंज व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि हर्षित ने डराने के लिए देसी बम उड़ाया था। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा कहते हैं- मैं अतीक अहमद और अशरफ का वकील हूं। पुरजोर समर्थक नहीं कर सके, इसलिए हो सकता है ये बम दहशत फैलाने के लिए फटे हों. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और कर्नलगंज पुलिस मौके पर गई। जांच चल रही है।
वहीं एडीजी एलओ प्रशांत कुमारकी ओर से जारी बयान के अनुसार बम विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमला दयाशंकर मिश्रा के घर के सामने वाली गली में हुआ। जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि दयाशंकर मिश्रा पर हमला किया गया है। यह जानकारी झूठी है। मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।