कांग्रेस ने मथुरा में महापौर पद के चुनाव के लिए किया उम्मीदवार का एलान, जानें किसे मिला टिकट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

राज्य में  पहले चरण के अंतर्गत चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी

Congress announced the candidate for the post of mayor in Mathura, know who got the ticket

मथुरा (उप्र) : मथुरा में महापौर पद के चुनाव के लिए श्याम सुंदर उपाध्याय को मंगलवार को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया। अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं महापौर चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दुबे ने कहा कि अन्य उम्मीदवार राज कुमार रावत चार मई को होने वाले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने उपाध्याय और रावत दोनों के पक्ष में फॉर्म 7ए जारी किया था। हालांकि, उन्होंने निर्धारित समय के भीतर न तो किसी के खिलाफ पर्चा निरस्त किया और न ही उसे वापस लिया। दुबे ने कहा कि चुनावों से संबंधित कानूनों के अनुसार, एक से अधिक उम्मीदवारों को फॉर्म 7ए दिए जाने की स्थिति में पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार को किसी भी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में माना जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसलिए उपाध्याय को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया जाता है क्योंकि उन्होंने नामांकन पत्र पहले दाखिल किया था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन हुआ था.अब दूसरे चरण के लिए नामांकन 18 अप्रैल से न शुरू हो गया है,  यह 24 अप्रैल तक होगा.  बता दें कि राज्य में  पहले चरण के अंतर्गत चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को वोटों की गिनती होगी .