नोएडा : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से फ्रॉड, ठगे 10.50 लाख रुपये

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

फोन करने वालों ने कहा कि वह घर बैठे एक ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से मोटी रकम कमा सकती हैं।

Noida: Woman cheated in the name of online trading, duped of Rs 10.50 lakh

नोएडा (उप्र) : जनपद गौतमबुद्ध नगर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला से 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-21 जलवायु विहार में रहने वाली पलक अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि 10 मार्च को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वालों ने कहा कि वह घर बैठे एक ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से मोटी रकम कमा सकती हैं।

यादव ने बताया कि पीड़िता ने उनकी बात पर विश्वास करके ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते को हैक कर लिया तथा खाते से कई बार में 10 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये।