उप्र: नोएडा में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

UP: Seven-year-old girl raped in Noida, accused arrested

नोएडा (उप्र): उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर से एक शर्मनाक घटना सामने आया है.  यहां एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ बीती रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची के माता पिता मजदूरी करते हैं और बच्ची घर पर अकेली थी। उन्होंने बताया कि बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। माता पिता के लौटने पर बच्ची ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।.