उप्र : खेल-खेल में गले में फंदा लगने से बच्चे की मौत
बच्चे की मां दृष्टिबाधित (देख नहीं सकती) है .
UP: Child dies after getting strangulated while playing
जालौन (उप्र): कोतवाली उरई क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक बच्चे की खेल-खेल में गले में फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली उरई की काशीराम कॉलोनी के थाना प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि रविवार को खेमजंद का बेटा जयेश (13) अपने घर में अपनी छोटी बहन महक एवं आस्था के साथ खेल रहा था।
खेल खेल में जयेश ने आंखों में पट्टी बांधकर एक रस्सी का फंदा भी अपने गले में लगा लिया और रस्सी को खिड़की से बांध दिया और छोटी सी मेज पर बैठ गया। तभी अचानक मेज में किसी का धक्का लग गया और मेज नीचे गिर गई जिससे बच्चे के गले में लगा फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी आरिफ ने बताया कि बच्चे की मां दृष्टिबाधित है और मां का कहना है कि अगर उसे दिखाई देता तो उसके बेटे की मृत्यु नहीं होती।