उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद गुलाम के घर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

मोहम्मद गुलाम उन पांच प्रमुख आरोपियों में से एक है जिस पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

Bulldozer operation started at Umesh Pal murder accused Mohammad Ghulam's house

प्रयागराज (उप्र) :  प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी शूटर गुलाम पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लिया है.  प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सोमवार को हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद गुलाम के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की टीम दोपहर करीब 12 बजे शिवकुटी थाने के तेलियरगंज के रसूलाबाद स्थित मोहम्मद गुलाम के मकान पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मकान खाली करवाने के बाद बुलडोजर से उसे तोड़ना शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जारी है। मोहम्मद गुलाम उन पांच प्रमुख आरोपियों में से एक है जिस पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

बता दें कि प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी शूटर गुलाम पर योगी सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा है. उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार की कार्रवाई जारी है, 25 दिन से फरार आरोपी गुलाम के घर को आज मिट्टी में मिला दिया गया है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद और गुड्डू मुस्लिम की एसटीएफ तलाश कर रही है.