उन्नाव में डंपर ने सो रहे परिवार को कुचला, दो बच्‍चों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dumper crushes sleeping family in Unnao, two children die

उन्नाव (उप्र) : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के पास मुख्य सड़क पर झोपड़पट्टी में रहने वाले एक परिवार को सोते समय डंपर ने रौंद दिया, जिससे दो बच्‍चों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि दही थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के पास सड़क किनारे एक झोपड़ी में हसन अपने परिवार के साथ सो रहा था कि इसी दौरान रविवार की देर रात गलत दिशा से आ रहा एक डंपर झोपड़ी घुस गया । कुमार ने बताया कि इस हादसे में सरताज (11) अयान (डेढ वर्ष), बेबी (55) और इस्लाम (30) घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों बच्‍चों समेत घायलों को एंबुलेंस से अस्‍पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सरताज और अयान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बतायसा कि घायलों का उपचार चल रहा है और पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।