UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 को 09 मार्च, 2024 तक चली थीं.
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2024) जारी हो गया है. जारी रिजल्ट के अनुसार इस बार 10वीं की परीक्षा में 89.55 प्रतिशत तो वहीं 12वीं में 82.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आप अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं.
बता दे कि उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2024) आज शनिवार दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया. इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए 55,25,308 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 51,99,300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 को 09 मार्च, 2024 तक चली थीं.
ऐसे देखें अपना परिणाम
- -रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.
- -इसके बाद हाईस्कूल रिजल्ट या फिर 12वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
- -मांगी गई सभी जानकारियां एंटर करें.
- -कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा.
- -आप उसे डाउनलोड कर ले हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल भी रख लें.
(For more news apart from UP Board Result 2024 UP Board released 10th and 12th results news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)