भदोही में नई नवेली दुल्हन की मौत : एक दिन पहले ही हुई थी शादी
इलाज के दौरान शाम को उसने दम तोड़ दिया।
Newlywed bride dies in Bhadohi: The wedding took place a day earlier
भदोही (उप्र): भदोही जिले में एक ही दिन पहले ब्याही दुल्हन की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के गहरपुर गाँव निवासी सैय्यद के बेटे मुख्तार अहमद (22) की शादी जौनपुर जिले में मोहम्मद यूनुस की बेटी रोशनी (21) से विगत शनिवार को हुई थी। रविवार को वलीमे की दावत का आयोजन देर रात तक चला।
इस बीच, रोशनी की तबियत खराब हो गई। लगातार उल्टी-दस्त से परेशान रोशनी को परिजन सोमवार को अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान शाम को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने देर शाम शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।