उप्र: भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार, 20 ग्राम हेरोइन बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पूछताछ के दौरान आरोपी ने सीमा के दोनों ओर स्थानीय लोगों को मादक पदार्थ बेचने की बात कबूल की।

सांकेतिक फोटो

महराजगंज (उप्र): सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस के एक संयुक्त दल ने यहां भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की।

सोनौली पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक जानकारी के आधार पर सोनौली इलाके में एक जांच चौकी स्थापित की गयी थी। उन्होंने बताया कि नेपाल निवासी जगदीश (26) को नियमित जांच के दौरान बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। वह भारत से नेपाल जा रहा था। सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से 20 लाख रुपये कीमत की 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने सीमा के दोनों ओर स्थानीय लोगों को मादक पदार्थ बेचने की बात कबूल की।