उप्र : कड़ाके की ठंड में सड़क पर लावारिस मिली नवजात बच्ची, हालत नाजुक
एक व्यक्ति जब अपने मवेशियों को ढूंढते हुए शारदा विश्वविद्यालय के पास पहुंचा तो उसने देखा कड़ाके की ठंड में एक नवजात बच्ची कंबल में लिपटी हुई पड़ी है।
नोएडा (उप्र) : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के शारदा विश्वविद्यालय के पास पुलिस को मंगलवार सुबह एक लावारिस नवजात बच्ची मिली। नवजात को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति जब अपने मवेशियों को ढूंढते हुए शारदा विश्वविद्यालय के पास पहुंचा तो उसने देखा कि कड़ाके की ठंड में एक नवजात बच्ची कंबल में लिपटी हुई पड़ी है। उसने बताया कि बच्ची के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। उसने कुत्तों को वहां से भगाया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।