उप्र: ATM को काटकर पैसे लूटने की कर कहा था कोशिश, दो भाइयों समेत तीन पकड़े

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस ने एक एटीएम को काटकर उसमें से धन लूटने के प्रयास के आरोप में दो नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया है और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

UP: Three including two minor brothers arrested for trying to rob money from ATM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक एटीएम को काटकर उसमें से धन लूटने के प्रयास के आरोप में दो नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया है और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि पिछले शनिवार को कोसीकलां थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर उसमें रखा धन लूटने की कोशिश करने वाले दो किशोरों और उनके बालिग मौसेरे भाई रोहित को पुलिस ने मंगलवार रात को नंदगांव मार्ग पर पकड़ लिया।

पांडे के मुताबिक, शनिवार रात कोसीकलां थाना क्षेत्र में रोहित और उसके दो फुफेरे भाइयों ने एक एटीएम काटकर उसमें से पैसे लूटने की कोशिश की थी, मगर वे सफल नहीं हो सके थे।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी दीवार तोड़कर एटीएम के केबिन में घुसे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटाई गई जानकारी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही।

पांडे के अनुसार, आरोपियों के पास से एक गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर, दस्ताने, तीन मोबाइल, टूटा हुआ ब्लेडनुमा चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।