Ram Mandir: लाखों दीयों से जगमग हुआ अयोध्या धाम, सामने आई दीपोत्सव की तस्वीरें

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत 'राम ज्योति' जलाकर दीपावली जैसा जश्न मनाया जा रहा है...

Ram Mandir Deepotsav in Ayodhya Dham saryu ghat(Photo Credit: social media)

Deepotsav in Ayodhya Dham: आज रामलला भव्य राम मंदिर में विरीजमान हो गए है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला को अपने हाथों से गर्भगृह में स्थापित किया . इस ऐतिहासिक पल का गवाह पूरी दुनिया बनी. वहीं अब शाम होते ही पूरी अयोध्या नगरी 10 लाख दीपों से जगमगा रही है. ANI के आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म  पर इस भव्य दृश्य के कुछ वीडियो शेयर किए है.

वीडियो में रामनगरी के सरयू तट पर मिट्टी से बने दीपों की चमक नजर आ रही है. पूरा अयोध्या जगमग कर रहा है. वीडियो में इस नजारें को देखकर लग रहा है जैसे मानों भगवान राम वनवास पूरा कर वापस अयोध्या लौटें हों... 

बता दें कि  रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत 'राम ज्योति' जलाकर दीपावली जैसा जश्न मनाया जा रहा है...वीडियो में पूरे अयोध्या नगरी को दीपों से जगमगाते देखा जा सकता है. 


केवल देश में ही नहीं, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के जश्न की  तस्वीरें दुनियाभर से सामने आ रही है. नेपाल के जनकपुर में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के उपलक्ष्य में भी 'दीपोत्सव' मनाया जा रहा है. वीडियो...