नेवार्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान में गड़बड़ी, स्टॉकहोम में उतारा गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Air India flight coming from Newark to Delhi had trouble, landed in Stockholm ( representative pic)

New Delhi:  नेवार्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान के एक इंजन से तेल रिसने के बाद उसे स्टॉकहोम में उतारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर विमान के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था।

अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया। बाद में विमान को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया। अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या दो से तेल बाहर आता हुआ देखा गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है।

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया।.सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था।